हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश में योगीराज में शराब का बंपर ऑफर एक के साथ एक फ्री के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश में हर जिला मुख्यालय पर होगा आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन –सीएम चौहान
आम आदमी पार्टी धौलाना विधानसभा परतापुर रोड कार्यालय स्थित एक महत्वपूर्ण बैठक व प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश प्रवक्ता व पश्चिमी प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीएम चौहान ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में शराब की बोतल के ऑफर में एक के साथ एक फ्री बंपर ऑफर के खिलाफ आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी। सीएम चौहान ने बताया कि जहां दिल्ली में मनगढ़ंत फर्जी आरोप लगाकर दिल्ली सरकार को बदनाम कर कर झूठे फर्जी केस बनाकर मनीष सिसोदिया संजय सिंह व अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया और पार्टी को बदनाम करने का असफल प्रयास किया गया। वहीं उसके उलट आज उत्तर प्रदेश के हर जिले में चाहे गौतम बुद्ध नगर हो या मेरठ चाहे हापुड़ हो या कहीं से भी खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश में एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री देने का काम किया है डिस्कवरी विरोध करते हैं और जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust
