हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव बझेड़ा कला निवासी बाप-बेटे पिछले कुछ महीनों से सऊदी में रहकर कार्य कर रहे थे जहां किसी बात से क्षुबद्ध होकर बेटे ने आत्महत्या कर ली जिसका शव जनपद ईहापुड़ न्यूज़ हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव बझेड़ा कला पहुंचा जहां गुरुवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
24 वर्षीय राधे पुत्र सुखबीर अपने पिता के साथ काम के सिलसिले में पिछले कुछ महीनों से सऊदी अरब में नौकरी कर रहा था जहां उसने नाराज होकर किसी बात पर आत्महत्या कर ली। राधे का शव हापुड़ जनपद पहुंचा जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
