गुलावठी का नौजवान हापुड में तमंचे के साथ पकड़ा गया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को उबारपुर अंडर पास के निकट से गिरफ्तार, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस पुलिस को मिला है।आरोपी जनपद बुलन्दशहर के थाना गुलावठी के गांव मिठ्ठेपुर का दीपक उर्फ काला है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
