
दिल्ली से आकर हापुड में बसा युवक तमंचे के साथ थमा
हापुड सीमन (ehapurnews.com):पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ महोदय के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को मिनाक्षी रोड से गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी अमृत बिहार का वसीम है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























