
युवक को प्रेमजाल में फंसाकर दिया निकाह का झांसा, गोद भराई में सोने का हार, अंगूठी व नगदी लेकर इंकार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बहादुरगढ़ के जीशान को प्रेमजाल ने फंसा कर रुपए, हार ठगने का मामला सामने आया है। कोर्ट के माध्यम से पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया।
गुलफाम ने बताया कि उसके बेटे जीशान की फेसबुक पर बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती में रहने वाली सुमाईला से बातचीत होने लगी जिसने मिल कर उसे निकाह का झांसा दिया। पूरे प्रकरण में सुमाईला के पिता सलीम, भाई सलमान, बहन सानिया और मां आसमा शामिल थे, 17 जुलाई 2024 को संमाईला की गोद भराई की गई। इसमें पीड़ित द्वारा 51,000, सोने का हार और अंगूठी सहित अन्य सामान देकर दिया गया। आरोप है कि सामान लेने के बाद से निकाह से इंकार कर रहे हैं। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं जिसके बाद ठगी का एहसास होने पर थाना प्रभारी ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























