
लोहे की रोड से युवक पर किया हमला, जांच शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कुचेसर चौपला थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपैड़ा निवासी रितेश कुमार ने शनिवार को थाने में तहरीर दी। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर टहल रहा था। आरोप है कि इसी बीच गांव के चार युवक यहां पहुंचे और उसे रोक लिया। आरोपियों ने लोहे की रॉड से उसपर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर यहां से भाग गए। लहूलुहान अवस्था में वह अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264




























