हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के हाईवे पर सोना पेट्रोल पंप के पास बीती रात सड़क हादसे में स्कूटी सवार बुलंदशहर जनपद के रहने वाले एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद यह हादसा हुआ। स्कूटी सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राहुल देव पुत्र चंद्र सिंह निवासी जीरावठी गुलावठी जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार की रात का है। जब 32 वर्षीय राहुल देव हापुड़ से बुलंदशहर की ओर स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही वह हाफिजपुर क्षेत्र के हाईवे पर सोना पेट्रोल पंप से आगे पहुंचा तो स्कूटी डिवाइडर से जा टकराई। सड़क हादसा इतना भयानक था कि राहुल देव गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहुल की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
