ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिला युवक मृत घोषित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जीआरपी को बुधवार को सूचना मिली कि एक ट्रेन में युवक बेहोशी की हालत में पड़ा है। इसके बाद हापुड़ स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन से युवक को बाहर निकाला। जीआरपी उसे अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिवार में कोहराम मचा है।

प्रसन्न राय पुत्र सुभाष यादव निवासी झुमरी तलैया झारखंड, गोरखपुर स्थित कॉलेज में बीटेक सेकंड ईयर का छात्र था जो कि हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि प्रसन्न की तबीयत खराब थी। वह अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए गुरुग्राम में अपनी मौसी के बेटे के यहां आ रहा था लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई। ट्रेन में सवार यात्रियों ने मामले की जानकारी जीआरपी को दी। इसके बाद जीआरपी ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर प्रसन्न को उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल परिवार में मातम छाया है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
