
सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में रविवार की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के दो साथी घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच शुरू कर दी।
दीपक पुत्र कुमारपाल निवासी गांव गालंद पिलखुवा अपने साथी मोहित पुत्र विजेंद्र और दीपांशु पुत्र मूलचंद के साथ धौलाना दवाई लेने के लिए गया था। दवाई लेकर तीनों युवक अपनी बाइक से गांव गालंद लौट रहे थे। जैसे ही वह धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो मसूरी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद तीनों को धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया जबकि मोहित और दीपांशु की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दीपक का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























