
सड़क पार कर रहा युवक बाइक की चपेट में आया, तीन घायल
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी के पास सड़क पार कर रहा एक व्यक्ति बाइक की चपेट में आ गया। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति तथा सड़क पार कर रहा युवक घायल हो गए। तीनों को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार का है जब पेंटर राजन पुत्र प्यारेलाल तथा अंकुर पुत्र टेकचंद निवासीगण सुभाष नगर हापुड़, बाइक पर सवार होकर छावनी की ओर से सुभाष नगर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह नवीन मंडी के पास पहुंचे तो सड़क पार कर रहा प्रवीण पुत्र देवकरण निवासी सोटावाली बाइक की चपेट में आ गया। तीनों घायलों को लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया जिनमें से प्रवीण की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
