
हाईवे पर दौड़ती रोडवेज बस में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, सूचना पर पहुंची एंबुलेंस
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हाईवे पर चलती बस में महिला ने बच्ची को जन्म दिया। मामला शनिवार का है जब बस में सवार एक गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद दिल्ली-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया जो पूरी तरह स्वस्थ है।
जानकारी के अनुसार रामपुर के गांव कचनाल का मुर्शिद अपनी गर्भवती पत्नी सबीना व दो छोटे बच्चों के साथ दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही छिजारसी टोल प्लाजा को बस ने पार किया तो बस हापुड़ की ओर बढ़ने लगी। तभी शबीना को तेज प्रसव पीड़ा हुई। इस दौरान कुछ महिला यात्रियों ने गर्भवती महिला को संभाला। जैसे ही बस देहात थाने के पास पहुंची तो शबीना ने एक नन्ही बच्ची को जन्म दिया। रोडवेज चालक ने तुरंत बस रोकी और देहात थाने पर सूचना दी। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिसने जच्चा-बच्चा को हापुड़ सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस, वाहनों के इंश्योरेंस व टर्म इंश्योरेंस हेतु संपर्क करें: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान ||
























