हापुड़ के सरकारी अस्पताल में नेपाल से उपचार कराने आई महिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा दी जा रही सुविधाओं का बोलबाला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नजर आ रहा है। नेपाल की रहने वाली एक महिला को पेट से संबंधित शिकायत थी जिसने कई जगह उपचार कराया लेकिन संतोषजनक उपचार न मिलने पर उसे हापुड़ सीएचसी द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में पता चला जिसके बाद वह हापुड़ की सीएचसी पहुंची जहां चिकित्सक डॉक्टर अशरफ अली ने उनका उपचार किया। उपचार के बाद वह काफी स्वस्थ महसूस कर रही है। नेपाल की रहने वाली सीमा शर्मा ने बताया कि शनिवार को वह हापुड़ पहुंची और चिकित्सक का आभार जताया।
हापुड़ सीएचसी में तैनात डॉक्टर अशरफ अली ने बताया कि हापुड़ सीएचसी में अंतर्जनपदीय, अंतर राज्यीय तथा अंतरराष्ट्रीय मरीज आते हैं और उपचार कराते हैं। सीमा शर्मा ने हापुड़ सीएचसी में तैनात चिकित्सकों का आभार जताया और उनकी प्रशंसा की।