रॉन्ग साइड आ रही गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, महिला को बसों ने कुचला, मौत, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के कुराना टोल प्लाजा के पास 11 जून को बाइक सवार महिला और उसके पुत्र व नाती को एक कार चालक ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में महिला सड़क पर गिर गई। इसी बीच दो रोडवेज बस के चालकों ने महिला के सिर को कुचल दिया। उसके कारण महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने कार व रोडवेज बसों के अज्ञात चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव मतनावली के मुकेश ने बताया कि 11 जून को वह अपनी माता प्रेमवती व भांजे के साथ बाइक पर सवार होकर मेरठ जा रहा था। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के कुराना टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर गलत दिशा में आ रहे कार के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान वह उसकी माता, भांजा सड़क पर गिर कर घायल हो गए। इसी बीच पीछे से आ रही दो रोडवेज बसों के चालक ने माता के सिर को कुचल दिया। दुर्घटना में उसकी माता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि पीड़ित व उसका भांजा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। माता के शव का अंतिम संस्कार करने के चलते पीड़ित थाने में तहरीर नहीं दे सका। पुलिस ने मामले में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
