ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को रेत से लदे ट्रक ने मारी टक्कर
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थिति शिवा ढाबा के सामने शुक्रवार की देर रात ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान ट्रैक्टर पर सवार चार युवक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद जाम की स्थिति पैदा हो गई। ट्रैक्टर ट्राली में लदी इंटें सड़कों पर बिखर गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
अमरोहा के असरफपुर फैजगंज निवासी विरासत अली शुक्रवार की देर रात ट्रैक्टर ट्राली में ईंट भरकर अपने साथी आस मोहम्मद, सलमान और मोहसीन के साथ गाजियाबाद जा रहा था। निजामपुर में शिवा ढाबा के सामने रेत से भरे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान ट्रैक्टर सवाr चारों युवक घायल हो गए। विरासत अली की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही दोनों वाहनों को कब्जे में लिया जिसके बाद यातायात सुचारु हुआ।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065