हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा में गुलावठी जा रही मैदा से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने हाईवे पर टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई और मैदा के कट्टे सड़क पर बिखर गए। टक्कर लगने पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को मामूली चोटें आई। टक्कर मारकर ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने लगा लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। पिलखुवा के गांव लाखन निवासी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक राजकुमार ने बताया कि वह मैदा के कट्टे लेकर पिलखुवा से गुलावठी जा रहा था कि तभी पिलखुवा के हाईवे पर एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है और आटा मिल मैनेजर को चालक द्वारा हादसे की सूचना दे दी गई।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288

