
जनपद रामपुर में धौलाना निवासी ट्रेलर चालक की सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव सौलाना के 38 वर्षीय दिनेश राणा की जनपद रामपुर में भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। दिनेश राणा ट्रेलर (भारी सामान लादकर चलने वाला लंबा ट्रक) चलाते थे। उनके भाई रवि राणा ने बताया कि दिनेश दो दिन पहले गाजियाबाद से रुद्रपुर के लिए लोहे का सरिया लाद कर रवाना हुए थे। शनिवार की रात दिनेश ने अपने ट्रेलर को रामपुर जिले के गांव मसावसी के पास सड़क किनारे रोका था। तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रेलर में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दिनेश को संभलने का मौका नहीं मिला और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर चालक घटना के बाद फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को जब दिनेश का शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसरा है। बता दें कि दिनेश की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है जिसके तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069




























