हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ निवासी कामगार की मोदीनगर में फैक्ट्री का लेंटर गिरने से मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ठेकेदार नदीम और मालिक शाहीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव शिवनगर के विशाल, प्रिंस और ललित तीनों मोदीनगर स्थित सिखेड़ा रोड पर निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम करते थे। विशाल दो भाइयों में छोटा था जिसके ऊपर गुरुवार की रात निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेटर अचानक गिर गया। मलबे में दबकर विशाल की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। सूचना पाकर मोदीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010