
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु 1030 छात्रों ने दी परीक्षा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़। जिले में शनिवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया। इसमें 1030 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 373 अनुपस्थित रहे। शहर के मेरठ रोड स्थित एसएसके इंटर कॉलेज, पिलखुवा के राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज, सिंभावली के आरएसके इंटर कॉलेज और गढ़ के राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया। चारों परीक्षा केंद्रों पर 1403 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। प्रवेश परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित हुई। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने बताया कि चारों परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 1030 विद्यार्थी शामिल हुए, जबकि 373 अनुपस्थित रहे।।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























