
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक मुकदमा पंजीकृत किया है। पंजीकृत मुकदमे के अनुसार फुरकान अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी इस्लामनगर पाकबड़ा मुरादाबाद 30 अक्टूबर को रोडवेज बस में सवार होकर दिल्ली से अपने घर जा रहा था कि एक अनजान व्यक्ति सवारी बनाकर बस में सवार हुआ जिसने शिवम टूरिस्ट ढाबा गढ़मुक्तेश्वर पर उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इस दौरान पीड़ित बेहोश हो गया और आरोपी ने आईफोन- 11, ₹30,000 नकद, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान, लाइटें 50 पीस और गिफ्ट तथा कागजात चोरी कर लिए और फरार हो गया। पीड़ित को जब होश आया तो वह अपने घर पहुंच चुका था। होश आने के बाद वह पुलिस के पास पहुंचा। मामले में कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि मामले से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है। पुलिस के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।



























