
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने एक विद्यालय के छात्रावास से कक्षा 10 के छात्र के लापता होने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। स्कूल के चेयरमैन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूल के चेयरमैन द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार स्कूल की कक्षा 10 में पढ़ने वाला छात्र विद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है जोकि 24 नवंबर की शाम 5:51 पर दीवार कूद कर कहीं चला गया। यह मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। छात्र वापस नहीं लौटा। ऐसे में स्कूल के चेयरमैन ने छात्र को तलाशा और पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



























