हापुड़ में धुंध की छाई मोटी परत
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार की तड़के सड़कों पर धुंध की मोटी परत छाने से लोगों को परेशानी हुई। सांस लेने में लोगों को दिक्कत हुई। इस दौरान बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं व अस्थमा से परेशान लोगों को काफी दिक्कत हुई। हवा जहरीली होने की वजह से हापुड़ ने धुंध की मोटी परत ओढली।
हापुड़ में दीपावली पर गुरुवार की रात जबरदस्त आतिशबाजी हुई। हापुड़ की हवा पहले से ही जहरीली बनी हुई थी। दीवाली पर छोड़ी गई आतिशबाजी ने हवा में और जहर घोल दिया जिसका असर शुक्रवार की सुबह साफ नजर आया। इस दौरान हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में धुंध की मोटी परत छा गई जिसकी वजह से ज़हरीली हवा में सांस लेने पर लोगों को परेशानी हुई।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर