ट्यूबवेल पर नहाने गए किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत

0
96









हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अचपलगढ़ी के रहने वाले 16 साल के किशोर की ट्यूबवेल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। किशोर की मौत से परिवार में मातम पसरा है।

16 वर्षीय कपिल पुत्र राधे कोरी निवासी अचपलगढ़ी पिलखुवा मारवाड़ इंटर कॉलेज पिलखुवा में दसवीं कक्षा में पढ़ता था। वह शनिवार को ट्यूबवेल पर नहाने गया था। बताया जा रहा है कि ट्यूबवेल में उतरे करंट की चपेट में आने से कपिल की मौत हो गई।ईहापुड़ न्यूज़ मामले की जानकारी मिलने पर परिवार में मातम छा गया। मृतक दूसरे नंबर का था जिसके परिवार में तीन-भाई और एक बहन है। परिजन मजदूरी करते हैं।

घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here