जर्जर दीवार की चपेट में आई किशोरी ने अस्पताल में तोड़ा दम
Photo हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में 11 अप्रैल की शाम जर्जर दीवार गिरने से घायल हुई किशोरी की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छाया है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला मुजीदपुरा निवासी शहाना ने बताया कि उसके पति ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके मकान के पड़ोस में निदा परवीन का तीन मंजिला मकान है। 11 अप्रैल की शाम जर्जर दीवार उसकी बेटी पर गिर गई जिसे गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। जब पीड़ित पक्ष ने दीवार गिरने का विरोध किया तो आरोपियों ने मृतका की मां व पिता को जान से मारने की धमकी दी। मृतका की मां शहाना की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दंपति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
