
किशोरी को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पीड़िता हुई गर्भवती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री के साथ मोहल्ला मोती कॉलोनी निवासी सुफियान ने शादी का झांसा दिया और लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता को पेट में तेज दर्द उठा। इसके बाद उसने परिजनों को मामले से अवगत कराया तो पता चला कि पीड़िता गर्भवती हो चुकी है। इसके बाद परिजन किशोरी को हापुड़ कोतवाली लेकर पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437




























