बंदरों को भगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में खेतों पर बंदरों को भगाने के दौरान एक किशोर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।
15 साल का अमन निवासी गांव पलवाड़ा शुक्रवार को खेतों पर गया था। फसल को बंदर नष्ट कर रहे थे। इसके बाद अमन लाठी उठाकर बंदरों को भगाने के लिए दौड़ पड़ा। इस बीच खेत में नीचे लटक रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से अमन बुरी तरह झुलस गया और तड़पने लगा। इसको देखकर आसपास मौजूद लोग तुरंत अमन की ओर दौड़े और किसी तरह अमन को बचाया। अमन को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही अमन ने दम तोड़ दिया जिससे परिवार में मातम छा गया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264