
गंगा घाटों की सफाई हेतु 16—17 नवम्बर को चलाया जायेगा विशेष सफाई अभियान:डीएम
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने घोषणा की है कि 16-17 नवम्बर को गंगा घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा
जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कहा कि गंगा स्नान के उपरान्त अब विशेष सफाई अभियान चलाकर घाटों की सफाई कराई जायेगी। यह अभियान 16—17 नवम्बर को चलाया जायेगा। यह अभियान विशेषत: कच्चा घाट गढ़मुक्तेश्वर व ब्रजघाट पर चलाया जायेगा। जिसमें जिला पंचायती राज विभाग, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका हापुड़, बृजघाट व पिलखुआ द्वारा संयुक्त रूप से विशेष टीम गठित करते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। कच्चा घाट गढ़मुक्तेश्वर को स्वच्छ कराने हेतु 390 सफाई कर्मचारी, 07 पानी टैंकर, 05 मोबाइल टॉयलेट, 04 कूड़ा उठाने की मशीन, 100 डस्टबिन, 01 सैफ्टी टैंक, 01 स्प्रे टैंकर, 02 कूड़ा कम्पैक्टर, 02 ट्रैक्टर ट्रोली लगेगी। इसके साथ ही बृजघाट की विशेष सफाई अभियान हेतु 01 डम्फर, 03 ट्रैक्टर ट्रोली, 02 जेसीबी, 60 सफाई कर्मचारी लगेंगे। सफाई अभियान के अन्तर्गत सभी कूड़ा एकत्र कर डम्फर व ट्रैक्टर ट्रोली के माध्यम से डम्पिंग ग्राउड भेजा जायेगा। इसके अतिरिक्त 60 सफाई कर्मचारी व 05 टिम्पर गाड़ियां शहर मार्ग की सफाई में नियमित रूप से रहेंगे। उन्होंने कहा कहा कि सफाई अभियान के तहत जो भी कूड़ा एकत्रित किया जाए उसको डंपिंग ग्राउंड में निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाए।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011
