श्रीनगर बॉर्डर पर तैनात जवान के साथ प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी

0
28






श्रीनगर बॉर्डर पर तैनात जवान के साथ प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक तरफ भारतीय सैनिक इन दिनों आतंकवादी तथा पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनके साथ ठगी को अंजाम दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी सेना में तैनात जवान विपिन कुमार के साथ प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित जवान से प्लॉट के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया। पीड़ित के ससुर की तहरीर के आधार पर पुलिस में मामले में जांच शुरू कर दी है।
जवान विपिन कुमार की तैनाती फिलहाल श्रीनगर बॉर्डर पर है। ऐसे में जवान को आरोपियों ने 100 वर्ग गज का प्लॉट आठ हजार रुपए प्रति गज की दर से बेचने का सौदा तय किया। सौदे के तहत कुल पांच लाख नकद व बैंक के माध्यम से दिए गए। रुपए लेने के बावजूद भी जमीन का बैनामा नहीं किया गया। ना ही कोई लिखित इकरारनामा किया गया। जब जवान ने दोबारा प्लॉट का बैनामा कराने की बात कही तो प्लॉट की कीमत 12 हजार रुपए प्रति गज बताकर सौदा बदलने की कोशिश की गई। विरोध करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित के ससुर चमन लाल तोमर ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here