
कुट्टी काट रहे किसान को सांप ने काटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिम्भावली में किसान को जहरीले सांप ने डंस लिया। इसके बाद किसान की हालत बिगड़ गई उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव माधापुर में किसान ओमवीर शर्मा गुरुवार की सुबह पशुओं के लिए मशीन से कुट्टी काट रहे थे। तभी उन्हें सांप ने डंस लिया।
अंधेरे के कारण किसान को सांप नजर नहीं आया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जब किसान ओमवीर को जलन और दर्द महसूस हुआ तो परिजनों को सूचित किया। तुरंत परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने सर्पदंश की पुष्टि की है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























