
गरीब की मदद को आगे आया हापुड का सिख परिवार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ के गांव पीरनगर में रहने वाले एक सिख परिवार की बेटी के विवाह हेतु सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के प्रबंध में यूपी सिख मिशन हापुड़ की तरफ से शुक्रवार को सिकलीगर सिख परिवार की बेटी के लिए हापुड़ के कुछ गुरसिख परिवारों की तरफ से बारात के खाने के लिए रसद सामग्री जिसमें आटा, तेल, घी, रिफाइंड, मसाले, चावल , चीनी आदि एवं एक सिलाई मशीन सत्कार सहित परिवार को भेंट की। गुरु प्यारी साध संगत जी यह परिवार एक अपना कच्चा घर बनाकर झोंपड़ी में रह रहा है। उत्तर प्रदेश के सरकारी गजट में सिकलीगर नाम की कोई जाति दर्ज ना होने के कारण इस समाज को कोई सरकारी सहायता नहीं दी जाती। सभी संगत गुरसिख परिवारों से निवेदन है कि आओ सारे रल मिल के अपने अपने इलाके में ऐसे आर्थिक तौर से गरीब सिख परिवारों की समय समय पर मदद के लिए हाथ बढ़ाने की कृपा करे।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996
























