राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई.2025 (शनिवार) को सफल बनाने हेतु सोमवार को माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, हापुड़ श्री हनी गोयल की देखरेख में सौरभ कुमार वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापु़ड़ द्वारा किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशासन से संबंधित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में श्री संदीप कुमार अपर जिलाधिकारी, हापुड़, जिला विकास अधिकारी, श्री देवेन्द्र प्रताप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री सुनील कुमार त्यागी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमति स्मिता सिंह, अपरपुलिस अधीक्षक, श्री विनीत भटनागर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री योगेश कुमार, हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण, श्री तेजवीर सिंह , सहकारिता विभाग, हापुड़ श्री गौरव शर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, श्री दीपक कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की तरफ से श्री सुनीस सिंह उपस्थित रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
