
फ्रेट कॉरिडोर की बाउंड्री पर चढ़कर ना समझ युवक ने की वर्जिश
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): एक नासमझ युवक सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए फ्रेट कॉरिडोर की बाउंड्री पर चढ़ गया और वहां जाकर वर्जिश करने लगा। नासमझ की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में लोगों ने फ्रेट कॉरिडोर की सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं और कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वियरल हो रही है। यह वीडियो दिल्ली से हापुड़ जाने वाले मार्ग की है। जहां हापुड़ कट से पहले एन एच 9 से गुजर रही फ्रेट कॉरिडोर पर लटककर युवक वर्जित करता हुआ नजर आया। युवक की ना समझी को लेकर क्षेत्रवासियों ने कई सवाल खड़े किए हैं और मामले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं आप ही सोचिए कि अगर एक युवक इस तरह फ्रेट कॉरिडोर की बाउंड्री पर चढ़ गया तो सुरक्षा व्यवस्था भी सवालों के कटघरे में खड़ी है।
CCTV कैमरे व जीपीएस ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: 8126293996
























