हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हाल ही में एक व्यक्ति फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर वार्ड बवाय बनने चला था। जांच में पता चला कि वह झोलाछाप चिकित्सक है। झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक को सील कर दिया गया है।
गुरुवार को गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बबलू नाम का व्यक्ति नियुक्ति पत्र लेकर वार्ड बवाय की नौकरी ज्वाइन करने के लिए पहुंचा। जांच में पता चला कि यह तो फर्जी नियुक्ति पत्र है जिसके बाद जांच की तो पता चला कि नियुक्ति पत्र गोहरा निवासी शिवम ने उसे दिया था। जांच के पश्चात गांव मुदाफरा में बबलू के क्लीनिक को सील कर दिया है। वह पिछले कई वर्षों से फर्जी झोलाछाप की दुकान चला रहा था।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
