
हापुड़, सीमन/अमित कुमार(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव छपकोली के रहने वाले फकीरचंद गुरुवार की शाम छपकोली नहर पर पशु चरा रहे थे। तभी दबंगों ने आकर उनके साथ मार पिटाई की। डंडे से वार कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित फकीरचंद के पुत्र दलसिंह पाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दीपू पुत्र भोजपाल निवासी गांव होशदारपुर गढ़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फकीरचंद पशु चरा रहे थे कि दीपू आया और पीड़ित के सर पर वार कर दिया जिससे पीड़ित बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926



























