स्कूटी पलटने से व्यक्ति की मौत
हापुड़, सीमन/रियाज (ehapurnews.com): थाना पिलखुआ के अंतर्गत एक स्कूटी फिसलने से उस पर सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलखुआ के ग्राम गालंद का राजू बुधवार की दोपहर बाद स्कूटी पर सवार होकर घर से निकल कर रिलायंस रोड पर पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचाव का प्रयास करते वक्त स्कूटी एक गड्ढे में पलट गई।शोर सुनकर राहगीरों ने स्कूटी सवार को गड्ढे से बाहर निकाला और घायल को पास के एक अस्पताल में भर्ती करायाऔर पुलिस को सूचना दी। चिकित्साओ ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दी।राजू की मौत की खबर पाकर स्वजनों में कोहराम मच गया। राजू क्षेत्र के एक जिंदल फैक्ट्री में मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता था।राजू को एक बेटा छह वर्षीय निशांत और एक बेटी नौ वर्षीय लक्ष्मी है। मृतक राजू का विवाह 11 वर्ष पूर्व जनपद बुलंदशहर के एक गांव से सुशीला के साथ हुआ था।मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
पिलखुआ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मृतक का पंचनामा भर दिया गया था। लेकिन स्वजनों के मना करने पर पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

