ट्रेन में सवार यात्री की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली से अयोध्या जा रही अयोध्या एक्सप्रेस में सवार यात्री की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर यात्री को उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया जिसके बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शाहजहांपुर जिले के गांव मुझिगवां निवासी अजीत कुमार अपने साथी राम शंकर के साथ शनिवार की शाम दिल्ली से घर जाने के लिए अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या 5 में सवार हुआ था लेकिन रास्ते में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसके साथी ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ और जीआरपी ने यात्री को उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रामशंकर ने बताया कि अजीत दिल्ली में मजदूरी करता था और पिछले कई दिनों से बुखार से ग्रसित था। मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867