
प्राथमिक विद्यालय बाबूगढ़ छावनी में प्रार्थना के दौरान प्लास्टर का कुछ हिस्सा गिरा, सभी सुरक्षित
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के नगर पंचायत बाबूगढ़ में स्थित प्राथमिक विद्यालय बाबूगढ़ छावनी के एक कमरे की छत पर लगे प्लास्टर का कुछ हिस्सा बुधवार को नीचे आ गिरा। गनीत रही कि कमरे में मौजूद शिक्षक आगे जाकर प्रार्थना कर रहे थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर बाबूगढ़ पुलिस, अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। इस दौरान शिक्षकों को अन्य कमरों में प्रशिक्षण के लिए शिफ्ट किया गया। वहीं दो दिन पहले प्रधानाध्यापिका कक्षा के पास लगी दीवार भी भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। बुधवार को बारिश की संभावना के चलते छात्रों की छुट्टी थी वरना हादसा और बड़ा हो सकता था।
बाबूगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय बाबूगढ़ छावनी की प्रधानाध्यापिका जसवंती सिंह ने बताया कि बुधवार को छात्रों का अवकाश था। स्कूल में अधिकारियों के निर्देश पर शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा था। सभी प्रार्थना कर रहे थे। तभी एक कमरे की छत के प्लास्टर का कुछ हिस्सा नीचे आ गिरा। राहत की बात यह रही कि किसी को चोट नहीं आई। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानाध्यापिका के कक्ष के पास की दीवार का कुछ हिस्सा दो दिन पहले गिर गया।
सूचना मिलने पर अधिकारी, पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। साथ ही प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को अन्य कमरों में शिफ्ट कर दिया। मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























