Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeKapoorpur News || कपूरपुर न्यूज़जनपद में तैनात फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी दरोगा के घर...

जनपद में तैनात फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी दरोगा के घर कुर्की का नोटिस चस्पा










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाने में तैनात दरोगा नागसेन आनंद के खिलाफ महिला थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन आरोपी दरोगा पिछले दो महीने से फरार चल रहा है। पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ऐसे में आरोपी दारोगा के घर की कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी दारोगा के जालौन स्थित घर पर कुर्की का नोटिस पुलिस ने चस्पा किया है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह का कहना है कि संबंधित थाना प्रभारी को आरोपी दरोगा की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। साथ ही कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।

युवती ने महिला थाने में तहरीर देते हुए जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर में तैनात दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म करने के आरोप के मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप के अनुसार गांव ताहरपुर जनपद जालौन निवासी दरोगा ने उससे 17 सितंबर 2023 से बात करना शुरू की थी और मिलने भी आया। 17 सितंबर और 21 मार्च को उसे जालौन के होटल में ले गया और उससे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाएं। 26 अप्रैल 2024 को पीड़िता को हापुड़ के कपूरपुर थाने के पास गांव डहाना में स्थित अपने कमरे में सात दिन रखा और शादी का झांसा देकर फिर से शारीरिक संबंध बनाएं। आरोपी की 27 अप्रैल को आरोपी पीड़िता को सपनावत मंदिर ले गया जहां शादी का वादा किया। 29 अप्रैल को आरोपी अपनी बहन के यहां नोएडा भी ले गया। दो मई को पीड़ित अपने घर चली गई। 11 जून को आरोपी उससे मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा है। उसके बाद शादी का झांसा देकर फिर से शारीरिक संबंध बनाएं। शादी न करने पर पीड़िता ने महिला थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद महिला थाना पुलिस ने आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जो फिलहाल फरार चल रहा है। ऐसे में दरोगा के घर की कुर्की कार्रवाई की जा रही है।

वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!