
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहादुरगढ़ : थाना क्षेत्र के सेहल गांव के 32 वर्षीय लोकेंद्र कुमार शुक्रवार की देर शाम बाइक से बहादुरगढ़ कस्बे में आ रहे थे। सेहल व बहादुरगढ़ के बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल लोकेंद्र का देर रात्रि उपचार के दौरान मौत हो गई। लोकेंद्र की मौत की सूचना मिलने के बाद स्वजन में रोना-धोना शुरू है। शनिवार को शव गांव में पहुंचा व गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। मृतक की पत्नी व दो छोटे बच्चों का रोते-रोते हाल बेहाल है
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464

























