
रजवाहे में गिरने से बाइक सवार की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के पसवाड़ा और बहादुरगढ़ के बीच रजवाहे में गिरने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो मृतक का शव रजवाहे से बरामद हुआ। पास ही बाइक भी पड़ी थी जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
मामला रविवार का है जब बुलंदशहर के थाना खानपुर के कांचरोट गांव के रहने वाले 55 वर्षीय फिरोज सैफी रविवार को बहादुरगढ़ के गांव पसवाड़ा के इलियास की पत्नी की मौत की सूचना पर दुख में शामिल होने के लिए आए थे। शामिल होने के बाद वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह पसवाड़ा और बहादुरगढ़ के बीच पहुंचे तो राजवाहे के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रजवाहे में गिर गई। ऐसे में उनका सिर पत्थर से जा लगा जिसके कारण वह घायल हो गए। परिजनों ने फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर वह राजवाहे के पास पहुंचे जहां से शव और बाइक बरामद हुए।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808

























