महिला पर थप्पड़ों की बरसात करने वाला एक दाव में हुआ चित
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर में एक युवक ने महिला पर जमकर थप्पड़ों की बरसात कर दी। बीच-बीच में महिला ने भी युवक को पीटा। वहीं पास मौजूद एक व्यक्ति ने जब महिला पर हमला होते देखा तो उसके एक ही वार में युवक चित होकर गिर गया। इसके बाद महिला ने अपना गुस्सा जमकर निकाला। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हापुड़ में शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल वीडियो आदर्श नगर की बताई जा रही है जिसमें एक युवक महिला को पीटता हुआ नजर आ रहा है। कुछ देर वीडियो देखने के पश्चात एक व्यक्ति बीच में आया जिसने महिला को बचाने के लिए युवक को रोका और उसे पटक दिया जो चित होकर गिर पड़ा। इसके बाद महिला ने युवक को जमकर पीटा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीओ हापुड़ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नशे में युवक ने महिला के साथ अभद्रता की जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
