हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक पर सो रहे एक सिरफिरे को गिरफ्तार किया है। सिरफिरे की हरकत के कारण रेलवे यातायात भी 10 मिनट के लिए प्रभावित रहा। हापुड़ आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसके खिलाफ रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मेरठ के खुर्जा रेलवे ट्रैक पर एक युवक सो गया। बताया जा रहा है कि युवक के ऊपर से मालगाड़ी भी गुजर गई। इसी बीच उधम सिंह एक्सप्रेस जैसे ही मौके पर पहुंची तो लोको पायलट ने युवक को मृत समझकर जीआरपी को मामले से अवगत कराया और ट्रेन रोक दी। जानकारी हुई तो पता चला कि सिरफिरे का नाम गांव पांची निवासी अंकित पुत्र कन्नू कोरी है जो मंगलवार की देर रात करीब 2:30 बजे रेलवे ट्रैक पर सो गया जिसके बाद आरपीएफ ने रेलवे परिसर में अनधिकृत प्रवेश, रेलवे कर्मी के कार्य में बाधा डालने, रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606