जरा सी बारिश से हापुड़ में जगह-जगह हुआ जलभराव

0
81
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








जरा सी बारिश से हापुड़ में जगह-जगह हुआ जलभराव

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। कुछ देर की हुई इस बारिश से हापुड़ की कई सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया। कहीं घुटने तक तो कहीं तीन-चार फीट तक पानी भर गया। यदि हापुड़ के कुछ अंडरपास की बात करें तो वहां चार फीट से अधिक पानी भर गया। हापुड़ के गोल मार्केट, मीनाक्षी रोड, न्यू कासिमपुरा, गढ़ रोड, अतरपुरा चोपला आदि क्षेत्रों में जल भराव होने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ा। एक तरफ व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया तो वहीं पानी भरने की वजह से कई वाहन भी बंद पड़ गए। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आपको बता दे कि नालों और नालियों की समय पर सफाई नहीं होती जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दौरान हापुड़ की सड़कें तालाब का रूप ले लेती है जिसकी वजह से लोगों में नगर पालिका के प्रति नाराज़गी है। नगर पालिका सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च करता है जिसका भौतिक सत्यापन होना चाहिए।आपको बता दें कि जरा सी बारिश ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के दावों की पोल खोल कर रख दी। हापुड़ की रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड, जवाहर गंज, आर्य नगर आदि क्षेत्र भी नगर पालिका परिषद हापुड़ के भ्रष्ट कर्मियों की लापरवाही का शिकार हो गया। सड़क पर जल भराव होने की वजह से लोगों ने नगर पालिका को जीभर कर कोसा।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586