शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव में वोट डालने गई गृहणी चोटिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री शिक्षा प्रसार समिति हापुड़ के चुनाव मे रविवार को अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंची एक गृहणी गिरने से बुरी तरह चोटिल हो गई। महिला की नाक में फ्रेक्चर आया है। चिकित्सकों ने एक पखवाड़ा तक पूर्ण विश्राम की सलाह दी है।
हापुड़ के वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश सीमन की पत्नी श्रीमती स्नेह अग्रवाल शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव में वोट डालने गई थी कि अचानक उनका पैर कारपेट में अटक गया जिस कारण वह मुंह के बल गिरी। चोटिल होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने मत का प्रयोग किया। चिकित्सकों ने एक पखवाड़ा तक पूर्ण विश्राम करने की सलाह दी है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
