
स्वस्थ शरीर के लिए शुध्द आहार जरूरी
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):आर्य समाज हापुड़ के वार्षिकोत्सव–2025 के अंतर्गत तीसरे दिन गुरुवार को प्रातः आयोजित प्रगति एवं स्वास्थ्य संवर्धन सम्मेलन का शुभारंभ विधिवत वैदिक यज्ञ के साथ हुआ। यज्ञ के ब्रह्मा पं. धर्मेन्द्र शास्त्री रहे।
यज्ञोपरांत भजन-उपदेशिका सरिता राणा ने “कण-कण में बसा प्रभु देख रहा…” जैसे भावपूर्ण भजनों के माध्यम से सभागार को भक्तिमय वातावरण से ओतप्रोत कर दिया। इसके पश्चात भजन-उपदेशक श्री राम निवास आर्य (पानीपत) ने “कर ले प्रभु से प्रीत धीरे-धीरे”, “एक वृक्ष पर दो पक्षी बैठे”, “हम बालक तेरे, तुम पिता हो हमारे” सहित अनेक ज्ञानवर्धक भजनों द्वारा श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर किया।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री (आगरा) ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में प्रकृति एवं स्वास्थ्य संवर्धन विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव शरीर के स्वास्थ्य का सबसे बड़ा आधार शुद्ध आहार है। माता-पिता के आहार का सीधा प्रभाव संतान के शरीर-निर्माण पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि आहार से ही शरीर की संपूर्ण संरचना बनती है तथा आहार, निद्रा, ब्रह्मचर्य एवं व्यायाम शारीरिक स्वास्थ्य के मूल स्तंभ हैं। वातावरण की शुद्धि हेतु उन्होंने अग्निहोत्र को अनिवार्य बताया।
इस अवसर पर श्री संजय शर्मा, श्री सुरजीत सिंह, श्री परीक्षित आर्य, श्री राकेश गुप्ता, श्री पवन आर्य, श्री संदीप आर्य, श्रीमती राजप्रभा आर्या, चौ. विजयपाल सिंह आर्य, श्रीमती सुषमा आर्या, श्री मनमोहन आर्य, श्रीमती अलका सिंघल, श्रीमती पुष्पा आर्या, श्रीमती निधि आर्य, श्री मंगलसैन गुप्ता, श्री राधा रमण आर्य, श्रीमती शकुंतला देवी, श्री मदनलाल गोयल, श्री नवीन आर्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरांत आर्य समाज हापुड़ के प्रधान श्री सुरेश सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वार्षिकोत्सव रविवार, 28 दिसंबर 2025 तक इसी प्रकार निरंतर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः एवं सायं दो सत्रों में संपन्न होंगे। उन्होंने नगर के समस्त धर्मप्रेमी सज्जनों से सादर अनुरोध किया कि वे वेद-विज्ञान की इस अमृतवर्षा में सपरिवार पधारकर धर्म एवं ज्ञान का लाभ प्राप्त करें।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926
























