हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिम्भावली के ग्राम कनिया कल्याणपुर से मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए 24 फरवरी को रवाना हुआ जत्था गुरुवार को बालाजी पहुंचा जहां बाबा बालाजी के दर्शन कर अपना झण्डा बाबा बाला जी के चरणों में अर्पित किया और सुख शांति की प्रर्थना की। आपको बता दे कि ग्राम कनिया कल्याणपुर से सैकडों की संख्या में लोग पैदल बालाजी दर्शन गए थे। यात्रा गुरुवार को पूर्ण हुई। मौके पर मुख्यजमान मुरारी लाल गोयल, मोहन कुमार शर्मा, तरुण कंसल, संकेत शर्मा, लीलू चौधरी, विरेंद्र पंडित, मनोज कंसल, राजीव कश्यप, जुगनू ठेकेदार, सुंदर गिल, हार्दिक त्यागी, सचिन त्यागी, हरिओम त्यागी, निर्दोष त्यागी, अमित त्यागी, गौरव त्यागी, अक्षय कुमार शर्मा, ओम प्रकाश विनोद शर्मा, कार्तिक, बलराम, शोभित, भूषण, हिमांशु ,संत पाल, विजेंद्र पाल सहित सैकड़ों भक्त शामिल रहे। भक्तों द्वारा बाबा के जयकारों से मेहंदीपुर बालाजी धाम गूंज उठा।