दशलक्षण पर्युषण महापर्व के समापन पर निकली भव्य जैन रथ यात्रा

0
180
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



दशलक्षण पर्युषण महापर्व के समापन पर निकली भव्य जैन रथ यात्रा
हापुड, सीमन /सुरेश जैन (Ehapurnews.com):बूंदाबांदी के बीच बुधवार को हापुड के मुख्य मार्गों से भव्य जैन रथ यात्रा निकाली गई और जगह-जगह रथ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।हापुड नगर बुधवार को भगवान महावीर स्वामी के संदेश जियो और जीने दो,अहिंसा परमो धर्म:के उद्घोष से गूंज उठा।
दिगम्बर जैन समाज के दश दिवसीय दशलक्षण पर्युषण महापर्व की समाप्ति पर बुधवार को नगर में भव्य जैन रथयात्रा आयोजन किया गया।प्रातःकाल आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार हापुड पर अभिषेक पूजन शान्तिधारा पूजन के बाद जैन प्रतिमाओं को रथ में विराजमान किया गया। भारी संख्या मे जैन भक्त रथ के साथ ‘ अहिंसा परमो धर्म: ‘,भगवान महावीर का संदेश ‘ जियो और जीने दो ‘ के उदघोष करते हुए चल रहे थे।बाजे वाले धार्मिक भजन गा रहे थे। महिलाएं, पुरुष, बच्चे रथ के आगे भक्तिमर नृत्य कर रहे थे। जैन समाज के भक्तों ने रथ के उनके घर, प्रतिष्ठान के सम्मुख आने पर थाली में दीपक प्रज्ज्वलित कर पूजन किया तथा प्रतिष्ठानों पर जलपान की व्यवस्था कर भक्तों का स्वागत किया।जैन समाज के पदाधिकारी ने गले में पटके पहने हुए थे तथा बैच लगा रखे थे।रथयात्रा मे जैन समाज के संरक्षक सुधीर जैन, प्रमोद जैन, सतीश कुमार जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एंव पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, मंत्री आकाश जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, भुवन जैन, महामंत्री सुशील जैन, मंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष डाoअनिल जैन, जैन पक्षी औषधालय के अध्यक्ष विनीत जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, जैन समाज की अध्यक्षा रेणुका जैन, महामंत्री प्रगति जैन, कोषाध्यक्ष रेखा जैन, चेयरमैन राजेश जैन, मनोज जैन, संदीप जैन, तुषार जैन, हिमांशु जैन, अकिंत जैन, नमन जैन, विकास जैन, मोनू जैन, योगेश जैन, बीना जैन, सरोज जैन, नीतू जैन, शिल्पी जैन, मगन जैन, मंजू जैन, मितिशा जैन, सपना जैन सहित जैन समाज के सैकड़ो अनुयायी शामिल हुए।जैन रथयात्रा आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार हापुड से प्रारंभ होकर कसेरठ बाजार, बाजार बजाजा, छोटी बड़ी मंडी पाटिया,बाजार सर्राफा, चंडी रोड, पक्का बाग चौराहा,अतरपुरा चौराहा, तहसील चौराहा, बुलन्दशहर रोड, कोठी गेट, कसेरठ बाजार आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर समाप्त हुई जहॉ प्रतिमाओं को रथ से उतारकर पुन: पूजन के बाद वेदियों पर विराजमान किया गया।जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि जैन धर्म में दश दिनों तक दशलक्षण पर्युषण महापर्व मनाया जाता है इसकी समाप्ति पर प्रतिवर्ष नगर मे भव्य रथयात्रा निकाली जाती है।उन्होंने कहा कि आज विश्व में अशांति को भगवान महावीर स्वामी के संदेश जियो और जीने दो अपनाकर ही दूर किया जा सकता है।

ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483