
जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में हापुड़ की बेटी ने जीता कांस्य पदक
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट निवासी सचिन सिरोही की पुत्री नित्या सिरोही ने जूनियर नेशनल जूडो चैम्पियनशिप कोलकाता में आयोजित खेलों में कांस्य पदक जीत कर गांव क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर गांव वालों में खुशी का माहौल है जो लगातार नित्या सिरोही के परिजनों को बधाई दे रहे हैं।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























