
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शॉपिंग लवर्स का इंतजार अब लगभग खत्म हो गया है। कल 3 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को हापुड़ में उन्नति एग्जिबिशन का त्योहारा मेला धूम मचाने आ रहा है।
हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित तुलाराम की धर्मशाला में लगने वाली उन्नति एग्जीबिशन में अब कुछ ही समय शेष बचा है। हापुड़वासियों की सुविधा को देखते हुए उन्नति एग्जिबिशन करवा चौथ, दीपावली के लिए हापुड़ में तीन और चार अक्टूबर को लेकर आ रहे हैं। त्यौहार मेला जहां से आप लेटेस्ट कलेक्शन वाजिव दामों पर खरीद सकते हैं। जहां हेवी डिस्काउंट के ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
यहां पर 25 से ज्यादा नॉन रिपीटेड स्टॉल्स द्वारा चांदी, कपड़ों, दिवाली, डेकोरेटिव आइटम्स, हैंडलूम, होम डेकोर आदि पर हेवी डिस्काउंट मिलेगा। एक ही छत के नीचे आप लेटेस्ट, ट्रेंडी और एक्सक्लूसिव सामान खरीद सकते हैं। अब त्यौहार के लिए कहीं और से शॉपिंग ना करें बल्कि सीधे पहुंचे तुलाराम की धर्मशाला में… अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9457384881.























