राशन का चावल खरीदने वालों के ठिकानों पर लगा है मेला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के राशन डिपो के माध्यम से उपभोक्ताओं को निशुल्क वितरित किया जा रहा खाद्यान्न में चावल खुले बाजार में उपभोक्ता व राशन डीलर धडल्ले से बेच रहे है। और खाद्य अफसर आंखें मिचे सो रहे है। राशन के चावल के खरीददार पक्काबाग व भगवती गंज में जमे है और बुधवार को तो राशन का चावल खरीदने वालों के ठिकानों पर तो मेला सा लगा रहा और भाव 29 रुपए निकाला गया।
हापुड़ राशन के चावल की खपत की मंडी है। हापुड़ में राशन का चावल शहरी व ग्रामीण इलाकों से स्कूटी, मयूरी, छोटा हाथी, साइकिल आदि माध्यम से उपभोक्ता, राशन डीलर, फेरी वाले आदि लेकर पहुंच रहे है। राशन का चावल जनपद हापुड़ के अतिरिक्त आस-पास जनपद मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा आदि से भी आ रहा है।
राशन के चावल के धंधेबाजों ने जगह-जगह कलैक्शन पाइंट बना रखे है। मुनाफे का धंधा होने के कारण रोज नए कारोबारी जुड़ रहे है। राशन अफसर इस ओर से आंखे मूंदे है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

