राहगीरों के लिए प्याऊ लगवाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):गर्मी की तपस से लोगो को राहत दिलाने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने महावीर जयंती पर नर सेवा नारायण सेवा के तहत मेडिकल मार्किट के पास दिल्ली रोड पर गुरुवार को एक प्याऊ का शुभारंभ किया।जुलाई माह तक प्याऊ की देखरेख का दायित्व संस्था के उपाध्यक्ष सेवा विवेक अग्रवाल और सचिव सेवा हर्षित गर्ग द्वारा किया गया है।संस्था के सभी सदस्यों ने इन दोनों का आभार व्यक्त किया।संस्था के द्वारा हलवा प्रसादी भी की गई। कार्यक्रम के संयोजक राकेश जैन, अचिन जैन, अंकुश जैन, करन जैन रहे।इस अवसर पर हिमांशु जैन, मयंक मित्तल,प्रिंस गोयल, रचना जिंदल थे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
